फर्जी जॉब का शिकार होने वालों को पीआईबी का संदेश, ठगों से ऐसे बचें PIB ने ट्वीट करके जॉब फ्रॉड के बारे में सचेत रहने को कहा है। साथ में PIB ने इस फ्रॉड से बचने के कुछ पहलूओं को बताया है।
कोरोना महामारी के दौर में कई लोगों की नौकरी गई है, बहुत से लोग हर हाल में नौकरी पाना चाहते हैं। इसी परिस्थिति का फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं । बीते कुछ समय से जॉब के नाम पर सिक्योरिटी अमाउंट जमा कराया जाता है, इसके बाद जॉब ऑफर करने वाले फरार हो जाते हैं।
देश में इस तरह की बढ़ रही घटनाओं के बीच सरकारी एजेंसी PIB ने ट्वीट करके जॉब फ्रॉड के बारे में सचेत किया है। साथ में PIB ने इस फ्रॉड से बचने के कुछ पहलुओं को बताया है।