रायपुर । छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में पावर गेम की लड़ाई तेज हो गई है। सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल का मुद्दा चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को एक बार फिर नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की मुलाकात होनी है। माना जा रहा है कि ये मुलाकात ही छत्तीसगढ़ में अगला सीएम फाइनल करेगी ।
सूत्रों ने की मानें तो राहुल गांधी ने ये इच्छा जताई है कि सीएम भूपेश बघेल को राज्य की कमान टीएस सिंह देव के हाथ में सौंप देनी चाहिए। ये पूरी प्रक्रिया बिना किसी विवाद के संपन्न होना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल को ये अहम जिम्मेदारी दी गई है कि वह राज्य में सत्ता का हस्तांतरण बिना किसी समस्या के करवाएं। हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं भूपेश बघेल के समर्थन में दिल्ली पहुंचे विधायक और नेताओं ने चुप्पी साधी हुई है।