पेंड्रा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष चीफ मोहन मरकाम ने ढाई-ढाई साल के मुद्दे की सियासत के बीच बड़ा बयान दिया है, मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ न डोलेगा न ही अड़ेगा, छत्तीसगढ़ जैसा था वैसा ही है।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कल CM का कार्यकर्ताओं ने नई ऊर्जा से स्वागत किया, पीसीसी हमेशा पालक की भूमिका में होता है। हम पालक की ही भूमिका निभा रहे हैं। रमन सिंह दर्शक दीर्घा में ही खड़े रहेंगे।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पेंड्रा के बाद मरवाही पहुंचे, मरकाम ने यहां मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव से उनके निवास पहुंचकर भेंट की है ।