नई दिल्ली। मोदी सरकार कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत युवाओं को 4000 रुपए की मदद दे रही है। इस तरह का दावा सोशल मीडिया पर जोरशोर से किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो की फैक्ट चेक इकाई (PIB Fact Check) ने इस दावे को फर्जी बताया है।
PIB Fact Check की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना (प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना) नहीं चलाई जा रही है। PIF Fact Check की तरफ से नागरिकों को कहा गया है कि इस तरह का दावा करने वाली किसी भी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।