क्या आपको पता है आप अपने पुराने सिक्के बेच कर लाखो रुपये तक कमा सकते हैं , कुछ ऐसे लोगो होते है जो अपने लिए सिक्के इकट्ठा करते हैं , आप ऐसे लोगों को अपने पुराने सिक्के बेच कर लाखो कमा सकते हो । आइये जानते हैं कैसे -
पूरी मिली जानकारी के अनुसार ई कॉमर्स वेबसाइट क्विकर पर जिस सिक्के की डिटेल दी गई है, वह 2 रुपए के सिक्के हैं और उनके पीछे भारत का नक्शा बना हुआ है। यह सभी सिक्के 1990, 1992, 1994 और अन्य वर्षों में बनाए गए सिक्के थे। क्विकर पर इस तरह के यूनीक सिक्कों की सेल चलती रहती है। इस खास सिक्के के पीछे भारत का नक्शा और उस नक्शे में राष्ट्रीय झंडा बना हुआ है। इसके बगल में अंग्रेजी में National Integration और हिंदी में राष्ट्रीय एकता मुद्रित होना चाहिए। इस सिक्के की कीमत क्विकर पर लाखो रुपए बताई जा रही है।
सिक्के की बिक्री कैसे करें ?
आपको सभी detail नीचे लिंक पर मिल जाएगी जो क्विकर की website का है -
https://www.quikr.com/home-lifestyle/2-rupees-coin-for-sale-jamalpur/p/356059342
- वेबसाइट पर जाने के बाद यहां आपको अपना नाम, नंबर और डिटेल वगैरह भरकर रजिस्टर करना होगा।
- फिर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
- अब आपको 2 तरह के ऑप्शन दिखेंगे ।
- सिक्का खरीदने के लिए Buy Now और बेचने के लिए Make an Offer. आपको सिक्का बेचना है तो मेक एन ऑफर (Make an Offer) पर क्लिक करना होगा
- अब आप सिक्के की फोटो खींचकर इसे अपलोड कर दें
- इसके बाद खरीदने वाले सिक्के के शौकीन लोग आपसे संपर्क करेंगे
इस तरह आप तय कीमत पर या नेगोशिएशन कर अपना सिक्का बेच सकते हैं
परंतु ध्यान रहे पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता। आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए। आप ध्यान पूर्वक अपने सिक्के सही व्यक्ति को सही दाम में ही बेचे। यह चेक कर लें कि आपके सिक्के की सही कीमत कितनी है ।