नई दिल्ली । JioPhone नेक्स्ट को Reliance की सालाना बैठक (AGM) 2021 के दौरान भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया गया था। JioPhone Next को Google के सहयोग से बनाया गया है। JioPhone Next की कीमत इसके फीचर की जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है। इसे कैसे बुक किया जाएगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा कहा जा रहे हैं कि यह ऑफिशियल वेबसाइट, रिलायंस स्टोर्स और रिटेल शॉप्स पर उपलब्ध होगा।
JioPhone नेक्स्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, एक्सपर्ट की मानें तो Jio स्मार्टफोन 3499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका अपडेट वर्जन 5 हजार रुपए की कीमत का हो सकता है। Jio स्मार्टफोन को दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। JioPhone Next के दो वर्जन लॉन्च किए जाएंगे, JioPhone Next के 2GB RAM + 16GB स्टोरेज के अलावा 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के मॉडल आ सकते हैं। 2GB रैम वाले मोबाइइल की कीमत लगभग 3499 रुपये वहीं अपडेटेट वर्जन की कीमत लगभग 5,000 रुपये तक हो सकती है।
रिलायंस और गूगल ने लॉन्चिंग के एक दिन पहले तक JioPhone Next के स्पेसिफिकेशंस के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। स्पेसिफिकेशंस को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि , JioPhone नेक्स्ट में 5.5-इंच HD डिस्प्ले होगा। ये स्मार्ट फोन क्वालकॉम QM215 SoC पर संचालित होगा।
JioPhone नेक्स्ट में रियर पैनल पर 13-मेगापिक्सल का बैक कैमरा, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा होने की बात कही गई है। इसमें 2,500mAh की बैटरी होगी। JioPhone नेक्स्ट में डुअल सिम, ब्लूटूथ v4.2, GPS कनेक्टिविटी और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के लिए सपोर्ट शामिल हो सकता है, स्मार्टफोन DuoGo और गूगल कैमरा गो के साथ पहले से इंस्टॉल आता है।