Sonu sood Case: आईटी विभाग ने 20 करोड़ की रकम ज़ब्त की है
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. आयकर विभाग (Income Tax Raids) की टीम लगातार चौथे दिन सोनू सूद के जुड़े 28 ठिकानों पर एक साथ छापे मार रही है. सूत्रों ने दावा किया है कि विभाग को छापेमारी के दौरान टैक्स की बड़ी हेराफेरी (Tax Evasion) के पुख्ता सबूत मिले हैं. खबर है कि आयकर विभाग की टीम ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरग्राम में एक साथ रेड डाली है. आयकर विभाग के मुताबिक, टीम को जांच के दौरान करीब 20 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है. बता दें कि सर्च के दौरान आयकर विभाग की टीम को 1 करोड़ 8 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं, जबकि 11 लॉकर्स के बारे में भी पता चला है.
सूत्रों ने दावा किया है कि आयकर विभाग को इस छापेमारी में टैक्स की बड़ी हेराफेरी के पुख्ता सबूत मिले हैं. टैक्स की हेरफेरी सोनू सूद के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हुई है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्मों से मिली फीस में भी टैक्स की बड़ी गड़बड़ी देखी गई है. इन अनियमित्ताओं के बाद अब इनकम टैक्स विभाग सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन के अकाउंट्स की भी जांच कर रही है. आयकर विभाग का कहना है कि एक्टर ने अपनी बेहिसाब संपत्ति को फर्जी कंपनियों के ज़रिए रूट किया है. अब तक की जांच में टीम को 20 फर्जी एंट्री का पता चला है.