Bhopal on High alert: दिल्ली में छह आतंकी के पकड़ने के बाद संभावना लग रही है की भोपाल में जारी हो सकता है हाई अलर्ट। भोपाल दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने 6 आतंकियों का गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद अब मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी है। IB के इनपुट के बाद MP इंटेलिजेंस ने प्रदेश पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बता दें देश में पाकिस्तान की आतंकी साजिश का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। स्पेशल सेल ने 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकी हाल में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं। ये आतंकी दिल्ली, महराष्ट व यूपी को दहलाने की साजिश रच रहे थे। इस खुलासे के बाद MP इंटेलिजेंस ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। आम नागरिकों को भीड़भाड़ वाली जगह मे जाने से दूर रहना चाहिए।
PHQ ने सभी जिलों अफसरों के अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बरतने कहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं भीड़भाड़ वाले स्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी चेकिंग के लिए कहा है।