आज की बढ़ी खबर : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और PM मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर आज कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा चौथी बार एक करोड़ के आंकड़े को पार करता हुआ 2 करोड़ तक पहुंच गया है. कोविड टिका करण के सभी रिकॉर्ड टूटे , जी हां करोड़ो लोगो ने मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण करा कर इतिहास रच दिया ।
आपको बता दें के आज टीकाकरण का आंकड़ा चौथी बार एक करोड़ के आंकड़े को पार करता हुआ 2 करोड़ तक पहुंच गया है. 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगे थे. 31 अगस्त को 1,33,18,718 टीके दिए गए थे. 6 सितंबर को 1,13,53,571 डोज दिए गए थे. बता दें कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करके प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने की योजना है. हेल्थ मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक - अभी की रफ्तार बरकरार रही तो शाम तक आंकड़ा 2.5 करोड़ तक पहुंच जाएगा.