मुंबई l बिग बॉस सीजन-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया। 40 साल के सिद्धार्थ ने मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।
कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। इन सबसे बीच ट्विटर यूजर्स का कूपर हॉस्पिटल पर ही गुस्सा फूट पड़ा है। कई ने तो कहा कि इस हॉस्पिटल का नाम कूपर नहीं, बल्कि "बॉलीवुड दैत्य हॉस्पिटल" होना चाहिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई ली थीं। लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए।
ट्विटर यूजर ने कहा कि कूपर हॉस्पिटल की जांच होनी चाहिए। यहां कुछ न कुछ तो गड़बड़ है।
कूपर हॉस्पिटल ने सिद्धार्थ की मौत की पुष्टि की। अब कई ट्विटर यूजर्स सिद्धार्थ की मौत को संदिग्ध बताकर जांच की मांग कर रहे हैं।