बीते पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़े कम होते नजर आये हैं। शुक्रवार को 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आयी , जबकि गुरुवार को 16 हजार से ऊपर कोरोना केस दर्ज किए गए थे। राहत की बात है कि मरने वालो की संख्या में भारी गिरावट आ रहीं है।
बीते 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 166 लोगों की मौत हो गई। वहीं,17 हजार 861 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। गुरुवार को मरने वालों की संख्या 350 से ज्यादा थी, शुक्रवार को बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा काम हो रहा हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 01 हजार 632 एक्टिव केस आए हैं, जबकि 3 करोड़ 33 लाख 99 हजार 961 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 573 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 51 हजार 980 लोगों की मौत हो चुकी है।