महंगाई दिन प्रति दिन बढ़ रहा है , आम आदमी परेशान है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) एक बार फिर 15 रुपये महंगा हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है। जबकि 5 किलो सिलेंडर की कीमत 502 रुपये है। इस बढ़ोतरी के बाद 6 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं।
आपको बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर और वैश्विक बेंचमार्क दर दो मुख्य कारक हैं जो भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमत को प्रभावित करते हैं। एक कार्ड पर साल भर में 12 सिलेंडर ही दिए जा सकते हैं। 12 से ज्यादा सिलेंडर होने पर बाजार मूल्य वसूला जाएगा। पिछले महीने के अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य के आधार पर, भारत में एलपीजी की दरें निर्धारित की जाती हैं।
भारत के इन विभिन्न शहरों में रसोई गैस की कीमत यहां आप देख सकते है -
नई दिल्ली- 899.50 रुपये
मुंबई- 899.50 रुपये
गुड़गांव- 893.50 रुपये
बेंगलुरु- 887.50 रुपये
चंडीगढ़- 894.00 रुपये
जयपुर- 888.50 रुपये
पटना- 974.50 रुपये
कोलकाता- 911.00 रुपये
चेन्नई- 900.50 रुपये
नोएडा- 882.50 रुपये
भुवनेश्वर- 886.00 रुपये
हैदराबाद- 937.00 रुपये
लखनऊ- 922.50 रुपये
त्रिवेंद्रम- 894.00 रुपये
तेल की कमी में इजाफा : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार बुधवार, 6 अक्टूबर तक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़कर 102.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में, पेट्रोल और डीजल की कीमतें सभी मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा हैं। बढ़े हुए मूल्य के अनुसार अब पेट्रोल 108.96 रुपये और डीजल 99.17 रुपये प्रति लीटर हो गई।