Russia Ukraine War Update: ठंड में 20Km तक पैदल चले स्टूडेंट्स, न मिला खाना-न पानी; पढ़ें वतन लौटे छात्रों की आपबीती
Russia Ukraine War: यूक्रेन के कई शहरों में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, जिनको वापस लाया जा रहा है। उनके सामने खाने-पीने के सामान की दिक्कतें थीं। वहीं, ठंड में कई-कई किलोमीटर तक उनको पैदल चलना पड़ा।। वहां से लौटने वाले भारतीय छात्रों ने उन मुश्किल हालातों के बारे में बताया, जिनका उन्हें युद्ध-ग्रस्त यूक्रेन में सामना करना पड़ा है
एमबीबीएस की तीसरी वर्ष की छात्रा मानसी ने एक दिन पहले पश्चिमी यूक्रेन में इवानो-फ्रैंकिवस्क से एक मैसेज के जरिए कहाँ कि “मैं आपको यहां की स्थिति के बारे में नहीं बता सकती। बम से नहीं मरे तो बॉर्डर के हालात हमारी जान ले लेंगे।” “इवानो में मरना बेहतर होता। भीड़ की वजह से लोगों का दम घुट रहा था,वे गिर पड़े। मुझे कल बॉर्डर पार करना है। एक लड़की के पैर में फ्रैक्चर हो गया।
बुधवार को मानसी और यूक्रेन में फंसे 210 अन्य भारतीय नागरिक रोमानिया में सीमा पार करने में सफल रहे, जहां से उनको भारत वापस लाया गया। मैसेज दिखाते हुए,
मानसी ने कहा कि उनके कई दोस्त अभी भी रोमानियाई सीमा पर फंसे हुए हैं। वहां के हालात के बारे में बताया, “हम आठ से 10 घंटे तक सीमा के पास लाइनों में खड़े रहे, “खाने के लिए वहां पर कुछ भी नहीं था, पानी तक की बहुत दिक्कत थी। काश हमें युद्ध की स्थिति के बारे में पहले पता होता। जब हम रोमानिया पहुंचे तो बेहतर था। दूतावास के अधिकारियों ने हमारी मदद की।”