Ukraine Russia War Update: अब यूक्रेन ने रूस में घुसकर किया हमला
रूस-यूक्रेन के बीच की जुंग रुकने का नाम नहीं ले रही, न ही रूस पीछे हटने को तैयार है और न ही यूक्रेन झुकने को। ऐसे में यूक्रेन में भारी तबाही जारी है। इस बीच यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला कीव के लिए रवाना हो गई हैं।
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ऑस्ट्रेलिया, नीरदलैंड व बेल्जियम की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अभी भी रूस के खिलाफ ठोस कदमों का इंतजार कर रहा हूं। हमें हमलावर पर तब तक दबाव बनाना होगा जब तक उसकी आक्रामकता न खत्म हो जाए।
मायकोलाइव मिसाइल हमले में अब तक मरने वालों की संख्या 24 बताई जा रही है
यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक, मायकोलाइव के प्रशासनिक भवन पर रूस की ओर से किए गए मिसाइल हमले में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 23 शव निकाले गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई थी।