द कश्मीर फाइल्स' ने विवेक अग्निहोत्री को देश के मोस्ट वांटेड डायरेक्टर्स की लीग में पहुंचा दिया है। निर्देशक के ऊपर 'फाइल्स' को फ्रेंचाइजी में बदलने का दबाव जबरदस्त है।
हालांकि, विवेक बहुत क्लियर हैं। उन्होंने शुरुआत से ही 'फाइल्स' एक ट्रायलॉजी के रूप में देखा है। पहले 'द ताशकंद फाइल्स' फिर 'द कश्मीर फाइल्स' और अब विवेक 'द दिल्ली फाइल्स' लेकर आ रहे हैं।