Baramulla Encounter Updates: तीन पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए, एक पुलिसकर्मी शहीद
बारामुला में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन आतंकी मार गिराए गए हैं वहीं एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है।
कश्मीर संभाग के जिला बारामुला में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी दहशतगर्दों को मार गिराया है। इसके साथ ही एक पुलिसकर्मी शहीद होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और 52 आरआर के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। सेना सतर्कता बरतते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इसे लेकर अभी सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सौरा के अंचार इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला
इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा के अंचार इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला किया था। अंचार इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी पर गोलियों से हमला किया। इस गोलीबारी में कादरी और उनकी बेटी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया। लेकिन, इस दौरान पुलिसकर्मी दम तोड़ दिया। बेटी का इलाज जारी है।