Corona's speed doubled in a week: संक्रमण दर हुई 6.35 फीसदी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 4189 मरीज होम आइसोलेशन में उपचारित हैं। वहीं, अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 200 को पार कर गया है।
राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है, लेकिन संक्रमण दर कम हुई है। कोरोना के 1365 नए मामले मिले हैं व संक्रमण दर 6.35 फीसदी रही है। इससे एक दिन पहले यह 7.64 फीसदी दर्ज की गई थी। बीते एक दिन में एक भी मरीज ने कोरोना से दम नहीं तोड़ा है। राहत की बात यह है कि 1472 मरीजों ने कोरोना को हराया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 4189 मरीज होम आइसोलेशन में उपचारित हैं। वहीं, अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 200 को पार कर गया है। अस्पताल में 208 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में 62, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 59 और वेंटिलेटर पर पांच मरीज भर्ती हैं।
बीते 24 घंटों में कोरोना के 21501 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 12257 आरटीपीसीआर और 9224 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। बीते एक दिन में 24564 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाया है। इसमें 2532 लोगों ने पहली खुराक और 10735 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 5746 है व कंटेनमेंट जोन बढ़कर 1473 हो गए हैं।