IPL 2022 SRH vs DC: हैदराबाद को हराकर दिल्ली पांचवें स्थान पर पहुंची
गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं, डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं। कुलदीप भी पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर काबिज चहल के करीब आ चुके हैं।
आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखी हैं। अब दिल्ली अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, हैदराबाद की टीम हार के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने 92 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस सीजन उन्होंने चौथी बार 50 का आंकड़ा पार किया। इसके साथ ही डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं। वहीं, एक विकेट लेने वाले कुलदीप यादव पर्पल कैप की रेस में युजवेन्द्र चहल के और करीब पहुंच गए हैं।
आइए जानते हैं अंक तालिका में किस टीम की क्या स्थिति है और कौन से खिलाड़ी ऑरेंज-पर्पल कैप के लिए दावा पेश कर रहे हैं...