India Squad Announced: अफ्रीका-इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान
हार्दिक के साथ-साथ अनुभवी दिनेश कार्तिक की भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। कार्तिक ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच नौ जुलाई, 2019 को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला था। यह एक वनडे मैच था। वहीं, कार्तिक ने पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय 27 फरवरी, 2019 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान बनाए गए हैं। यह बतौर कप्तान राहुल की तीसरी सीरीज होगी।
इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में एक टेस्ट मैच में और अफ्रीका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान बने थे। वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रोहित बतौर कप्तान और विराट कोहली बतौर बल्लेबाज टीम में लौट आएंगे। टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।
इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में एक टेस्ट मैच में और अफ्रीका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान बने थे। वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रोहित बतौर कप्तान और विराट कोहली बतौर बल्लेबाज टीम में लौट आएंगे। टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज की शुरुआत नौ जून से होगी और यह 19 जून तक खेली जाएगी। इसके मैच दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बेंगलुरु में होंगे। चेतन शर्मा के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने आगामी टी-20 विश्व कप को देखते हुए टीम चुनी है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होना है। वहीं, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम 16 जून को रवाना होगी। टेस्ट मैच एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।