Vikky Kaushal: हाल ही मे विक्की और कट्रीना न्यूयॉर्क गए थे, वहा उन्होंने पत्नी कट्रीना के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उनके जन्म दिन की तस्वीरे सोशल मिडिया पर खूब विरल हो रही थी।
फैंस को दोनों का रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आया था। अब जन्मदिन मनाने के बाद एक्टर वापस भारत लौट आए हैं। हाल ही में विक्की को न्यूयॉर्क से लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। हालांकि उनके साथ उनकी पत्नी कटरीना नजर नहीं आईं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय विक्की को उनके फैंस ने घेर लिया। विक्की भी हमेशा की तरह अपने फैंस के साथ मुलाकात करते और सेल्फी खिंचाते दिखे।
एयरपोर्ट पर विक्की खाकी पैंट और ब्लैक स्वेट शर्ट में नजर आए। साथ ही ब्लैक कैप और सनग्लासेस उनके लुक को और अधिक शानदार बना रहे थे। एक्टर के एयरपोर्ट का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में विक्की फैंस के साथ विनम्र तरीके से मिलते नजर आ रहे हैं। हालांकि फैंस कटरीना के न लौटने पर थोड़े मायूस हैं और कमेंट करके कटरीना के बारे में पूछ रहे हैं।
लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया
एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा 'कटरीना कहां हैं?' वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि कटरीना भाभी कहां हैं? इसके अलावा कई फैंस इस वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।
पिछले साल की थी शादी
विक्की और कटरीना ने पिछले साल दिसबंर में शादी कर ली थी। यह शादी राजस्थान के सेंस फोर्ट होटल में हुई थी। शादी के दौरान होटल के बाहर व अंदर कड़ी सिक्योरिटी देखने को मिली थी। इस शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी ही शामिल हुए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की आखिरी बार अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म उधम सिंह में दिखे थे। इसके अलावा वह जल्द ही गोविंदा नाम मेरा और लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म में नजर आने वाले हैं।