Divyendu Sharma's new web series: 'साल्ट सिटी' का ट्रेलर रिलीज
इस वेब सीरीज का निर्देशन ऋषभ अनुपम सहाय ने किया है। ऋषभ ने प्रांजल सक्सेना और शशांक के साथ मिल कर इसकी कहानी लिखी है। इसके ट्रेलर को लोगों की खूब तारीफ मिल रही है।
मिर्जापुर वेब सीरीज के बाद दिव्येंदु शर्मा की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है। सीरीज में उनके द्वारा निभाए गए दमदार किरदार की वजह से दर्शक लंबे समय से उनकी नई वेब सीरीज की राह देख रहे थे।
अब लोगों का यह इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि उनके अगले वेब शो साल्ट सिटी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हालांकि इस बार दिव्येंदु को देखने का पता अमेजन न होकर सोनी लिव हो गया है। इस नई वेब सीरीज में एक्टर अपने पिछले किरदार से बिल्कुल अलग नजर आने वाले हैं।