Know the condition of today's stock market: शेयर बाजार में जोरदार उलटफेर पूरी खबर
Stock Market Opened On Red Mark Today: मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक फिर से लाल निशान पर खुले और खुलने के बाद इनमें गिरावट तेज हो गई। फिलहाल, सेंसेक्स 532 अंक की तेजी लेते हुए 55,144 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 154 अंक टूटकर 16,416 के स्तर आ गया है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार फिर से लाल निशान पर खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 570 अंक फिसलकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 16,500 के नीचे खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 532 अंक की तेजी लेते हुए 55,144 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 154 अंक टूटकर 16,416 के स्तर आ गया है।
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद अंत में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स जहां 94 अंक फिसलकर 55,675 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी मामूली 15 अंक टूटकर 16,569 के स्तर पर बंद हुआ था।