Singer KK Passes Away: कुछ ऐसे थे गायक के आखिरी क्षण
कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करते वक्त गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और कुछ समय बाद ही यह खबर आई कि....केके नहीं रहे।
मंगलवार एक ऐसी खबर आई, जिसने न केवल इंडस्ट्री के लोगों की आंखे नम कर दीं, बल्कि पूरे देश के लोगों काे स्तब्ध कर दिया। गायक केके नहीं रहे। इन शब्दों ने आज न जाने कितने लोगों के दिल तोड़ दिए। किसी ने नहीं सोचा था कि लाइव कॉन्सर्ट में 'हम रहें या न रहें कल' गाना गाते-गाते यह गायक सच में इस दुनिया को अलविदा कहकर चला जाएगा।